यकीन हो रहा कि देश के सबसे प्रिय प्रधानमंत्री हैं: शत्रुघ्न सिन्हा-

लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) से बगावत के बाद कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा चुनावी नतीजे आने के बाद कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं. हाल में जहां उन्होंने ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात पर ‘तेरा जादू चल गया’ कहकर तारीफ की थी. वहीं अब कहा है कि मुझे यकीन है कि समय की जरूरत के हिसाब से काम करते हुए आप देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बनते जा रहे हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैं आशा और प्रार्थना करता हूं  कि आप, एक राष्ट्रीय और वैश्विक नेता होने के नाते इस महान राष्ट्र और अर्थव्यवस्था को सही दिशा देने में सफल होंगे. एक अन्य ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के देश के अर्थव्यवस्था को लेकर किए ट्वीट को भी संज्ञान में लेने की मांग की.

2021 में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने के आसार, बदलेगी…

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के मामले में युवा भारत के गतिशील नेता राहुल गांधी के ट्वीट को गंभीरता से लेना चाहिए. उसे समझना चाहिए. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने आरबीआई फंड के मसले पर कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान निराशाजनक लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button