पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, पढ़े पूरी खबर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ओम प्रकाश राजभर पर 25 अगस्त को एक जनसभा के दौरान सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोगों के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अखिलेश राजभर ने ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ बीजेपी से जुड़े लोगों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में मऊ के कोपागंज थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

13 सीटों पर होने वाले हैं उपचुनाव

ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ यह केस उस समय दायर किया गया है, जब उत्तर प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) नया साझेदार तलाश रही है. पिछले दिनों सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की अखिलेश यादव से मुलाकात को सपा-एसबीएसपी में गठबंधन के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

यूपी में अभी तक हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को छोटे दलों के साथ गठबंधन से काफी फायदा मिला है. पिछले साल 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या की खाली की गई क्रमश: गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इन सीटों पर सपा को जीत मिली थी.

बीजेपी और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार बयान देने वाले ओमप्रकाश राजभर को लोकसभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था. अब 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव के बीच लंबी मुलाकात के बाद कयास लगाया जा रहा है कि दोनों पार्टी उपचुनाव में गठबंधन कर सकती हैं.

योगी सरकार की कोशिश

दूसरी ओर, राजभर समुदाय को अपने साथ बनाए रखने की कोशिश में योगी सरकार में अनिल राजभर को पदोन्नति कर कैबिनेट मंत्री बना दिया गया है. बीजेपी का यह कदम ओम प्रकाश राजभर की कमी को भरने और राजभर वोटबैंक पर सेंध लगाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. उधर, ओमप्रकाश राजभर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से आगे की रणनीति पर चर्चा की, ताकि राजभर वोटबैंक में सेंध न लगने पाए.

वहीं योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से निकाले जाने के बाद ओमप्रकाश राजभर बदला लेने के मूड में हैं. वह सपा के साथ गठबंधन कर उपचुनाव लड़ सकते हैं ताकि बीजेपी को संकट में डाला जाए. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में राजभर की पार्टी ने बीजेपी से गठबंधन कर चुनाव लड़ा था, जिसमें उनके चार विधायक चुनाव जीते थे.

राजभर को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. हालांकि लोकसभा चुनाव में एसबीएसपी को बीजेपी ने एक भी सीट नहीं दी थी जिससे इनके बीच तनाव बढ़ गया. लोकसभा चुनाव के बाद राजभर को योगी सरकार से बर्खास्त भी कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button