ट्रंप के सामने पीएम मोदी ने कश्मीर पर हुए सवाल का दिया ये जवाब, कहा…

फ्रांस में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक हुई. इस अहम बैठक में कश्मीर का भी मुद्दा उठा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वैश्विक मंच से साफ संदेश दिया कि कश्मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच का है. इस मामले पर किसी भी तीसरी देश की दखल भारत को मंजूर नहीं है.

द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भी मौका मिलता है हम मिलते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कई विषयों पर गहराई से बातचीत होती है. दोनों नेताओं की ये मुलाकात जी-7 सम्मेलन में हो रही है.

नोएडा: स्पाइस मॉल में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की 10 गाड़ियां

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में चुनाव के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से फोन पर बात की थी. पीएम मोदी ने ट्रंप से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान मिलकर गरीबी से लड़ें. पीएम मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने जब कश्मीर को लेकर सवाल किया गया तो पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर मामला द्धिपक्षीय है.

Back to top button