मैं रेलवे स्टेशन पर बहुत सारी लड़कियों के साथ कर चुका हूँ वो वाला काम: शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 23 अगस्त 2019 को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर नए पोस्टल स्टांप लॉन्च किए. बांद्रा रेलवे स्टेशन के 130 साल पूरे होने की खुशी में नए पोस्टल स्टांप लॉन्च किए गए. इस इवेंट में शाहरुख खान चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे. इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने मीडिया से बात करते हुए अपने रेलवे एक्सपीरियंस के बारे में बताया.
रेलवे स्टेशन के अपने पुराने पलों को याद करते हुए शाहरुख खान ने इवेंट में बताया, ‘इस लॉन्च इवेंट का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मैंने रेलवे स्टेशन पर बहुत सारी लड़कियों के साथ मोहब्बत की है. बहुत प्रेम किया है. बस ये बांद्रा स्टेशन ही रह गया था, जहां मैं नहीं आया. मुझे यहां इनवाइट करने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं.’
जानिए, SAAHO के लिए श्रद्धा कपूर को मिली कितनी मोटी रकम…
Known as Badshah of Bollywood, Mr. @iamsrk tells his association with & memories of suburban stations of Mumbai, particularly about Bandra Station, in his inimitable style while releasing postal cover on Bandra Railway Station with Sh @ShelarAshish, Minister, Govt of Maharashtra. pic.twitter.com/yBxi8DBu9S
— Western Railway (@WesternRly) August 23, 2019
शाहरुख खान ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा, ‘अब मैंने स्टेशन देख लिया है तो मैं कोई हीरोइन से बात करूंगा और आना जाना लगा रहेगा.’
बता दें कि रेलवे स्टेशन से शाहरुख खान का कनेक्शन बहुत पुराना है. साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ में दिखाया गया है कि शाहरुख खान फिल्म की लीड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला से रेलवे स्टेशन पर ही पहली बार मिलते हैं और वहीं उन्हें एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है. फिल्म वीर जारा का हिट सॉन्ग दो पल रुका भी रेलवे स्टेशन पर फिल्माया गया था, जो आज भी लोगों के दिलों में छाया हुआ है.