अनुच्छेद-371 एच में बदलाव नहीं होगा मुख्यमंत्री पेमा खांडू: अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य में लागू संविधान के विशेष प्रावधान अनुच्छेद -371एच को खत्म करने की आशंका को शांत करने की गुरुवार को कोशिश की. उन्होंने कहा कि इसका मकसद राज्य के पिछड़े जिलों को विकास है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संबोधित करते हुए खांडू ने कहा कि अनुच्छेद-371 के प्रावधान अरुणाचल सहित कुछ राज्यों के ‘आर्थिक और सांस्कृतिक हित को संरक्षित’ करने के लिए हैं. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद पूर्वोत्तर की पार्टियों और संगठन इस बात को लेकर आशंकित है कि उनके राज्य को मिले विशेष दर्जे को भी हटाया जा सकता है. बहरहाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है.

Back to top button