एक दशक में 20000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी: विराट कोहली
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट+ वनडे+ टी-20 इंटरनेशल) में कोहली ने इस दशक (2010 से 2019 में अब तक) में अपने 20,000 रन पूरे किए. वह एक दशक में 20,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. विराट 2010 के दशक में अब तक 371 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 57.03 की औसत से 20,018 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 67 शतक शामिल हैं. यानी विराट के बल्ले से रनों की बरसात जारी रही तो भविष्य में विराट के रिकॉर्ड को छूना किसी के लिए आसान नहीं होगा. अब तक एक दशक में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के नाम था, उन्होंने 2000 के दशक में 18962 रन बनाए थे.