शम्मी कपूर की पुण्यतिथि पर ऋषि कपूर ने किया चाचा को याद, कहा…

बॉलीवुड में कपूर खानदान ने इंडस्ट्री को अपने फैमिली से कई टैलेंटेड एक्टर्स दिए हैं जिसमें से शम्मी कपूर का नाम भी शामिल है. एक बेहतरीन एक्टर और उससे भी कहीं ज्यादा जिंदादिल इंसान शम्मी कपूर अपने खुशदिल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. ऋषि कपूर ने अपने चाचा शम्मी कपूर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उनके जैसा स्टार कभी कोई नहीं रहा. पृथ्वीराज कपूर के बेटे शम्मी कपूर का जन्म 1931 में हुआ. उन्होंने 1953 में फिल्म ‘जीवन ज्योति’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. 14 अगस्त, 2011 को 79 साल की आयु में गुर्दे की बीमारी के चलते शम्मी कपूर इस दुनिया से चल बसे.

शम्मी कपूर के मशहूर गाने ‘चाहे कोई मुझे जंगली कहे’ के एक दृश्य को साझा करते हुए ऋषि कपूर ने ट्वीट किया.

श्रीदेवी का जन्मदिन: तिरुपति मंदिर पहुंचीं जाह्नवी कपूर, कुछ इस अंदाज में की पूजा…

बता दें कि शम्मी कपूर को भारत का एल्विस प्रेस्ली कहा जाता था. उन्हें आज भी ‘जंगली’, ‘कश्मीर की कली’, ‘ब्रह्मचारी’, ‘एन इवनिंग इन पेरिस’ और ‘तीसरी मंजिल’ जैसी शानदार फिल्मों के लिए याद किया जाता है. उन्हें आखिरी बार साल 2011 में आई फिल्म ‘रॉकस्टार’ में देखा गया, यह फिल्म उनकी निधन के तीन महीने बाद रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर थे.

Back to top button