बेखौफ अपराधियों ने क्लिनिक में घुसकर डॉक्टर पर कर दी गोलियों की बौछार, पढ़े पूरी खबर

बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े क्लिनिक में घुसकर डॉक्टर को गोलियों से भून डाला। वारदात गुरुवार को सुपौल के जदिया थाना स्थित हनुमान चौक पर हुई। बाद में आक्रोशित होगों ने राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ (एनएच 327) को जाम कर दिया। उधर, घायल डॉक्‍टर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना का कारण फिलहाल ज्ञात नहीं है।

क्लिनिक में डॉक्‍टर को गोली माारी

जानकारी के अनुसार तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने गुरुवार को क्लिनिक में घुसकर प्रसिद्ध होम्योपैथ डॉ. तारणी मेहता पर गोलियों की बौछार कर दी। उस समय डॉ. मेहता क्लिनिक में अखबार पढ़ रहे थे। इसके बाद अपराधी गोलीबारी करते हुए भाग गए।

घायल डॉक्‍टर की हालत गंभीर

घटना के बाद घायल डॉक्‍टर को सुपौल के त्रिवेणीगंज अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्‍हें वहां से दरभंगा मेडिकल कॉलेज व अस्‍पताल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया गया।

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से लोगों में भारी आक्रोश है। यह जनाक्रोश सड़क पर भी दिखा। वारदात के विरोध में व अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया।  बाद में त्रिवेणीगंज के डीएसपी ने लोगों को समझा कर जाम हटवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button