एयर इंडिया से अब श्रीनगर से दिल्ली लौटने के लिए देने होंगे इतने ज्यादा रुपये, जानें क्यों हुआ ऐसा…

जम्मू कश्मीर में जारी तनाव और अलर्ट के बीच एयर इंडिया विमान कंपनी ने बड़ा फैसला किया है. एयर इंडिया ने 15 अगस्त तक सभी फ्लाइट्स का किराया तय कर दिया है.

एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि श्रीनगर से कहीं भी यात्रा करने पर 9500 रुपये किराया तय किया गया है. वहीं श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट का किराया 6715 रुपये और दिल्ली से श्रीनगर का किराया 6899 रुपये तय किया है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एयर इंडिया द्वारा श्रीनगर से दिल्ली का फ्लाइट का किराया 6715 रुपये तय किए जाने पर एयर इंडिया और प्रधानमंत्री कार्यालय को धन्यवाद दिया है. दिल्ली से श्रीनगर का फ्लाइट किराया 6899 रुपया तय किया है. अब्दुल्ला ने कहा कि अब दूसरी एयरलाइंस को भी अपना किराया तय करना चाहिए. बता दें कि श्रीनगर से वापस आने की होड़ में कुछ एयरलाइंस कंपनियों ने अपना किराया चार से पांच गुणा बढ़ा दिया है.

चंद्रयान-2 ने अंतरिक्ष से भेजी धरती की पहली तस्वीर, दिखा अद्भुत नजारा

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को 6126 यात्री कश्मीर घाटी से बाहर जाने के लिए मौजूद थे. इनमें से 5,829 यात्रियों को 32 शेड्यूल फ्लाइट से बाहर निकाला गया. बाकी बचे 387 यात्रियों को वायुसेना के एक विमान से बाहर लाया गया. इन यात्रियों को जम्मू, पठानकोट और हिंडन एयरबेस पर लाया गया. 

जम्मू-कश्मीर प्रशासन की एडवाइजरी का असर अमरनाथ यात्रा पर देखने को मिला है. आज जम्मू से एक भी यात्री अमरनाथ के लिए रवाना नहीं हुआ. बालटाल में भी अब अमरनाथ यात्री नहीं बचे हैं. पहलगाम में मौजूद 670 तीर्थयात्रियों को वापस श्रीनगर लाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button