गणित के इस सवाल से उड़ गए है दुनिया भर के तोते, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?

गणित के एक सवाल ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. हर कोई इसे सॉल्व करने की कोशिश कर रहा है. पर कमाल की बात है कि इस सवाल का सही जवाब कोई खोज नहीं पा रहा है. लोगों के सिर चकरा गए हैं और तोते उड़ गए हैं. आइए जानते हैं क्या है ये सवाल.

इस सवाल को em नाम के शख्स ने 28 जुलाई को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. जिसमें सवाल में 8 को 2 से भाग देना है, और उसके बाद ब्रैकेट के अंदर 2+2 है. जो इस प्रकार है:- 8 ÷ 2 ( 2+2) =? अब इंटरनेट पर इस सॉल्व करने की जंग छिड़ चुकी है. देखते ही देखते ये सवाल काफी वायरल हो गया है.

सोशल मीडिया पर इस सवाल को हल करने में जुट गए हैं. कई लोगों का कहना है कि किसी का कहना है कि इसका जवाब 1 है तो किसी का कहना है 16. वहीं कई लोग इस दोनों जवाब ही सही बता रहे हैं. ऐसे में दुविधा ये है कि गणित के सवाल के दो उत्तर कैसे हो सकते हैं?

Bodmas के नियम का इस्तेमाल कर इन्होंने सवाल का हल 16 निकाला है.

ये न तो 1 की तरफ है न ही 6 की तरफ. इन्होंने दोनों जवाब को सही घोषित कर दिया है.

कुल मिलाकर लोग इस सवाल को लेकर बंट गए हैं. ये लड़की तो पूरे आत्मविश्वास के साथ कह रही है. मेरे पास गणित की 2 डिग्रियां हैं. इस सवाल का जवाब 1 ही है.

जब अचानक 3500 फीट की ऊंचाई से प्लेन से कूद गई लड़की, उसका शव कभी नही होगा बरामद

इन्होंने कैलकुलेटर की मदद से चुटकियों में सवाल का हल 1 निकाल दिया…

इन्होंने equations and linear algebra में क्लासेज ली है. इस आधार पर इनका कहना है कि सवाल का सही जवाब 16 है.

क्या है सही जवाब?

सवाल का जवाब क्या होगा वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप स्कूल में सिखाई गई में BODMAS या PEMDAS में कौन सी विधि का इस्तेमाल सवाल को हल करने में लगाते हैं. यदि आप BODMAS का इस्तेमाल करते हैं तो (ब्रैकेट, ऑर्डर, डिविजन, मल्टीप्लाई, एडिशन (जोड़) और सब्सट्रैक्शन (घटाव) ) के जरिए आपको जवाब 16 आएगा.

वहीं अगर आप सवाल 8 ÷ 2 ( 2+2)=? को हल करने के लिए PEMDAS विधि का उपयोग करते हैं तो आपका जवाब 1 होगा. जाइए आप भी अपना सही सवाल इस वायरल ट्वीट पर दीजिए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button