वीडियो: देखें कैसे वॉटर पार्क में आई सुनामी, लोगों का हो गया ऐसा बुरा हाल….

वॉटर पार्क में मस्ती करना किसे नहीं पसंद है। मगर, कई बार वहां पानी और फिसलन की वजह से हादसे भी हो जाते हैं। ताजा मामला चीन के शुइयान वॉटर पार्क का है, जहां वेव मशीन में खराबी आने की वजह से सुनामी जैसी लहर पैदा हो गई। रविवार को करीब 10 फुट ऊंची लहरों के उठने की वजह से कम से कम 44 लोग घायल हो गए। कई लोगों के हाथ-पैर में गंभीर चोट लग गई थी और खून बह रहा था।
हादसा लोकप्रिय टूरिस्ट रिसॉर्ट के वॉटर पार्क में हुआ था। वहां के अधिकारियों ने कहा कि वेव मशीन में खराबी आ गई थी। इस हादसे के लिए कोई भी कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है। मशीन का संचालन करने वाला कोई भी कर्मचारी नशे में नहीं था। हालांकि, पहले कुछ मीडिया संस्थानों ने दी खबरों में कहा था कि मशीन को चलाने वाले कर्मचारी नशे की हालत में थे।
एक हफ्ते से कम समय में उत्तर कोरिया का दूसरा परीक्षण, दागी 2 बैलिस्टिक मिसाइलें
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में उस पल को दिखाया गया है, जब मशीन ने प्रचंड लहर पैदा कर दी थी। इसकी वजह से पूल में सुनामी जैसी बड़ी लहर पैदा हो गई थी। सुकून भरी दोपहर में मस्ती कर रहे लोगों और बच्चों के लिए यह लहर किसी खूनी सपने की तरह साबित हुआ। लोगों के घायल होने के बाद वहां पर हाहाकार मच गया था।