ब्लॉक सभागार का ताला न खोलने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने फोरलेन जाम कर किया प्रदर्शन

ब्लॉक सभागार का ताला न खोले जाने से नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गोंडा-लखनऊ फोरलेन जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसएसआई मनोज कुमार सिंह ने समझा बुझाकर जाम खत्म कराते हुए सभाकक्ष का ताला खुलवाया। इस बीच करीब आधा घंटा आवागमन बाधित रहा।

प्रभारी सीडीपीओ सुशीला मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय मोबाइल का प्रशिक्षण दिया जाना था। सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिए जाने के लिए वह प्रभारी बीडीओ के पास अनुमति आवेदन लेकर गई थीं। इस पर उन्होंने 26 जुलाई को बैठक होने की बात कहते हुए अनुमति देने से पहले मना कर दिया। बाद में समय परिवर्तन करते मौखिक अनुमति दे दी। इस पर 25 व 26 जुलाई को प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को जब सभी कार्यकर्ता पहुंच गईं तो यह कहते हुए कक्ष का ताला खोलने से मना कर दिया गया कि कक्ष में रखा लाउडस्पीकर व कुछ अन्य सामान गायब हो गया है। करीब दो घंटा इंतजार करने के बाद भी ताला न खुलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने गोंडा-लखनऊ मार्ग जाम कर दिया। एडीओ आइएसबी जसकरन वर्मा ने बताया कि 25 जुलाई को प्रशिक्षण देने के बाद बिना सूचना दिए ही सभी कार्यकर्ता, प्रशिक्षक व सीडीपीओ चली गईं। इससे कक्ष में लगा लाउडस्पीकर व अन्य सामान चोरी हो गया। इस कारण सभाकक्ष खोले जाने से मना कर दिया गया। इस दौरान सुपरवाइजर कलावती, पोषण सखी पूनम वर्मा, मीनाक्षी खरे, सरस्वती बाजपेई, सुनीता सोनी, नीलम सिंह एवं सुनीता मौर्या मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button