यूपी के हापुड़ में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, गरीब को थमा दिया 128 करोड़ रुपये की बिल, नहीं भरने पर काटी ब‍िजली

मोहल्ला चमरी निवासी एक व्यक्ति को बिजली निगम की ओर से दो किलोवाट के घरेलू कनेक्शन का 1.28 अरब रुपये का बिल भेज दिया गया है। इस बिल के मिलने के बाद से उपभोक्ता के पेरों तले जमीन खिसक गई है। बिल ठीक कराने के लिए उसे निगम कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। हालांकि इसे अधिकारी तकनीकी गड़बड़ी बता रहे हैं।

बिजली निगम का गड़बड़ झाला किसी से छिपा नहीं है। लेजरों में हेरफेर व फर्जी बिल रसीदों के चलते नलकूप उपभोक्ताओं के पास आज भी लाखों के बकाए के बिल पहुंच रहे हैं। जिसके कारण आए दिन किसानों का हंगामा होता रहता है।

लेकिन अब घरेलू उपभोक्ताओं के यहां भी गलत बिल भेजे जा रहे हैं। अब इसे लापरवाही कहें या तकनीकी खामी, एक उपभोक्ता को हजारों या लाखों में नहीं बल्कि एक अरब 28 करोड़ का बिल भेज दिया गया।

मोहल्ला चमरी निवासी समीम के घर पर केवल दो किलोवाट का कनेक्शन है। लेकिन मीटर रीडर ने उसे एक अरब अट्ठाईस करोड़ रुपये का बिल जारी कर दिया। इतनी अधिक रकम के बिल को देते समय मीटर रीडर ने एक बार भी यह नहीं सोचा कि इतना अधिक बिल आखिर आ कैसे जाऐगा। बिल देखते ही उसके होश उड़ गए।

आनन फानन में वह निगम के अधिकारियों के पास पहुंचा तो किसी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके चलते वह विभाग के चक्कर लगा रहा है। समीम का कहना है कि बामुश्किल उसके घर का बिल 700 या 800 रुपये तक आता है।

लेकिन इतना अधिक बिल देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। कई दिन से बिल ठीक कराने के लिए चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक किसी ने इसे ठीक नहीं किया है।

अधिशासी अभियंता पीके गौतम का कहना है कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते इतनी अधिक राशि का बिल आ गया होगा। मामला उनके संज्ञान में आ गया है। किस मीटर रीडर ने बिल निकाला है तथा बिल निकालने के बाद इस पर ध्यान नहीं दिया। इसकी भी जांच कराई जाएगी तथा बिल को संशोधित करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button