दिल्ली पुलिस के लिए डिप्टी कमिश्नर का सख्त आदेश- ड्यूटी के दौरान बिल्कुल न पहनें जीन्स और टी-शर्ट
दिल्ली के अतिरिक्त डीसीपी(मध्य दिल्ली) अनंत मित्तल ने आज पुलिसकर्मियों के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। एक नोटिस जारी करते हुए डीसीपी अनंत मित्तल ने इसमें कहा है कि सभी अफसर जब सादी वर्दी में काम पर हों तो वह फॉर्मल कपड़े ही पहनें।
नोटिस में यह भी कहा गया है कि सादी वर्दी में रहते हुए जींस, टी-शर्ट, खेल के जूते, टॉप और लो-वेस्ट ट्राउजर पहनते हुए कोई पाया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनंत मित्तल ने कहा है कि पुरुष कर्मी पैंट और कमीज पहन सकते हैं। जबकि महिलाएं साड़ी, सलवार सूट, पैंट/कमीज आदि पहन सकती हैं।
नोटिस में निर्देश है कि पुलिसकर्मियों के कपड़ों पर एक अफसर नजर रखेगा और अगर कोई इस निर्देश का उल्लंघन करते पकड़ा गया तो इसे पूरी गंभीरता सेलिया जाएगा।