पानी पर तैरते रेस्‍त्रां

slide1_27_09_2014ईशा इनानी , बहते हुए पानी को शुभ माना जाता है इसीलिए लोग अपने घरों या दफ्तरों में फव्‍वारे बनवाते हैं। मगर, दुनिया में एसे कुछ रेस्‍त्रां भी हैं, जो इससे एक कदम आगे हैं। पानी के साथ अनूठी संरचना व डिजाइन के कारण ये दुनिया में अपनी अलग जगह बनाए हुए हैं। जानते हैं इनके बारे में…

लबासिन वॉटरफॉल रेस्टोरेन्ट

फिलीपींस के विला एस्कुदेरो रिसॉर्ट का ‘लबासिन वॉटरफॉल रेस्टोरेन्ट’ बांस व लंबी घास से निर्मित टेबल-कुर्सी गिरते हुए पानी से कुछ ही फीट की दूरी पर बना है। यहां गिरते हुए पानी की मधुर आवाज के बीच खाने का लुत्‍फ दोगुना हो जाता है।

स्‍थानीय भोजन परोसा जाता है

फिलीपींस का स्‍थानीय भोजन परोसने वाले इस रेस्‍त्रां का मुख्‍य आकर्षण यहां का नेचुरल वाटरफॉल है।

समुद्र के बीच स्‍िथत है

‘बोर-बोर पर्ल बीच रेस्टोरेंट’ समुद्र के बीच में स्थित है। ऑस्ट्रेलिया व अमेरिका के बीच के द्वीपों में से एक बोर-बोर इस ओशीयन फ्रंट रेस्तरां के कारण काफी मशहूर है।

घुटनों तक आता है पानी

यहां कुर्सियां व टेबल जमीन में गड़ी हैं। खाने के दौरान पानी का लेवल मेहमानों के घुटनों तक आता है। कुनकुने पानी में लहरों की आवाज और पहाड़ियों के नजारे के बीच लजीज सी-फूड व फ्रेंच फूड का टेस्‍ट किसी को भी आकर्षित कर सकता है।

पानी के 21 फीट नीचे बना है

प्यूर्टो रिको के लगून में स्थित ‘जुल्स अंडर-सी लॉज’ पानी के स्तर से 21 फीट नीचे बना है। इस होटल में जाने के लिए मेहमानों को स्कूबा डाइविंग करके नीचे आना पड़ता है। कंप्रेस्ड हवा से भरे होने के कारण इस लॉज में पानी का रिसाव नहीं हो सकता।

खिड़की के बाहर दिखती हैं मछलियां

इस लॉज में कमरे की खिड़की से बाहर देखते ही आपको एंजल फिश, पैरट फिश, बाराकुडा जैसी मछलियां साफ दिखाई देंगी। अपने कमरे में बैठकर आप पिज्जा डिलीवरी भी करवा सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button