राधे माँ ने नए प्यार के लिए कीं फोन पर सारी हदें पार, अंध भक्त मायूस – देखें विडियो

नई दिल्‍ली। राधे मां इन दिनों फिर चर्चा में आ रही है। उनका एक फोन टैप किया गया है। जिसमें वह अपने भक्‍त को प्‍यार की भक्‍ती सिखा रही हैं। राधे मां इस अपने भक्‍त से ऐसी मनमोहक बातें कर रही हैं कि किसी भी मनचले का दिल डोल जाए। इस वीडियों में राधे मां ने जो भी बोला है वो काफी चिंताजनक है।

दरअसल भारतीय समाज में ऐसे किसी धार्मिक गुरू का मोह-माया में लीन होना सही नहीं माना जाता है। सीधे तौर पर कहें तो अगर कोई ऐसा करता है तो वह गुरू की पदवी पर बैठने का हक खो देता है। देखिए राधे मां ने कैसे उड़ाए अपने भक्‍त के तोते।

 

Back to top button