जम्मू के साथ हुआ है भेदभाव, हम करेंगे समाप्त: बीजेपी महासचिव राम माधव

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि हम चुनाव आयोग से जम्मू-कश्मीर में साल के अंत तक चुनाव कराने की मांग करेंगे. जम्मू ने 1947 से भेदभाव का सामना किया. जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के बाद हम भेदभाव को समाप्त करेंगे.

हुर्रियत के साथ बातचीत के मुद्दे पर बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि कब और कैसे बात हो इसे हुर्रियत तय नहीं कर सकती. वार्ता के बारे में फैसला लेना केंद्रीय गृह मंत्रालय का सर्वाधिकार है. राम माधव ने कहा कि हम उनसे बात नहीं करते जो संविधान को न मानते हों. अमरनाथ यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी को सुचारू यात्रा में मदद करनी चाहिए. यात्रियों की सुरक्षा में हमलोग कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे.

कर्नाटक: इस नाराजगी की वजहें से विधायकों ने दिया है इस्‍तीफा, जानें पूरा मामला…

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव पूर्व में भी कह चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रीय दल प्रदेश की प्रगति और विकास में बाधक हैं. माधव ने कहा, “ये दोनों दल (पीडीपी, नेशनल कान्फ्रेंस) प्रदेश की प्रगति और विकास में बाधक हैं. कश्मीर के लिए हमारी नीति अटलजी के इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत के सिद्धांत पर आधारित है.”

Back to top button