कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस में इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक तीन सदस्यीय समिति बनाने का सुझाव दिया है जो राज्य कांग्रेस का नेतृत्व करेगी.
मिलिंद देवड़ा के बारे में कहा जा रहा है कि वे दिल्ली आ रहे हैं और कोई बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे. महाराष्ट्र में फिलहाल कांग्रेस के सामने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-शिवसेना गठबंधन और वंचित आघाडी से लोहा लेने की चुनौती है क्योंकि दोनों पार्टियों का गठबंधन दिनों दिन मजबूत हुआ है जबकि कांग्रेस कमजोर हुई है. भावी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस की चिंता और बढ़ गई है.
26 जून को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मिलिंद देवड़ा ने पद छोड़ने का आग्रह किया था. मिलिंद देवड़ा के दफ्तर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘यही बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल को भी बता दी गई थी.’ देवड़ा का यह कदम राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद पार्टी में एकजुटता के रूप में देखा जा रहा है.
कर्नाटक: 13 विधायकों ने दिया इस्तीफा, अब ऐसे पूरे बहुमत से बीजेपी बना सकती है सरकार
लोकसभा चुनाव से पूर्व मिलिंद देवड़ा को मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था. चुनाव से सिर्फ एक महीने पहले उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसे काफी कम समय माना जा रहा था. अपने छोटे से कार्यकाल में मिलिंद देवड़ा ने पार्टी नेताओं को एकजुट किया और मुंबई कांग्रेस में पहचान की राजनीति को खत्म करने की कोशिश की. मिलिंद देवड़ा के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि उनकी कमान में कांग्रेस ने मुंबई में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को अच्छी टक्कर दी.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का मानना है कि मुंबई में देवड़ा का कोई विकल्प नहीं है. सूत्रों के मुताबिक देवड़ा महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी और अन्य एआईसीसी नेताओं के साथ एक लीडरशिप मॉडल तैयार करने में लगे हैं. देवड़ा के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी की सेवा में मिलिंद देवड़ा हमेशा तैयार दिखे और राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने बड़ा रोल निभाया. देवड़ा से मुलाकात करने पर उन्होंने कहा कि ‘2019 के चुनाव परिणाम आने के बाद सियासी परिस्थितियां बदल गई हैं. समय की मांग को देखते हुए जो रोल मिले, उसे निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए.