शहर के झंझरी बिजली घर पर तैनात सब स्टेशन ऑपरेटर की दंबगों ने कर दी पिटाई

शहर के झंझरी बिजली घर पर तैनात सब स्टेशन ऑपरेटर (एसएसओ) की दंबगों ने पिटाई कर दी। दोबारा नौकरी करने आने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने नगर कोतवाली में चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं, घटना से क्षुब्ध कर्मचारी नेताओं ने 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
थाना छपिया के ग्राम नगवा निवासी परमानंद पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की रात 11.35 बजे झंझरी उपकेंद्र पहुंचकर एसएसओ का कार्यभार संभाला। पांच मिनट बाद चार लोग पॉवर हाउस पहुंचे। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उन्होंने नाम पूछा और मारना शुरू कर दिया। लात-घूसों से पिटाई की। जमीन पर पटक दिया और पास रखी कुर्सी से मारने लगे। दबंगों ने असलहा लहराते हुए नौकरी पर न आने को कहा और जान से मारने की धमकी दी। नगर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि तहरीर मिली है। एफआइआर दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
प्रकरण गंभीर
बिजली घर पहुंचकर एसएसओ को पीटना गंभीर मामला है। नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना से कर्मचारी डरे हुए हैं। उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। एक्सईएन ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रकरण के संबंध में अवगत कराने की बात कही है।
– आरके साहू, उपखंड अधिकारी बिजली विभाग
गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
कर्मचारी को मारा पीटा गया है। नाक व सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। आरोपितों की 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
– नरेंद्र मिश्र, जिला सचिव राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ।





