दिल्ली: खत्म हुआ मॉनसून का इंतजार, बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत
दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर है. 6 दिन की देरी के बाद आज मॉनसून आखिर दिल्ली पहुंच गया है. दिल्ली में मॉनसून के आने की तारीख 29 जून मानी जाती है, लेकिन इस बार 6 दिनों की देरी से मॉनसून ने दिल्ली में दस्तक दी. जिससे लोगों में खुशी देखी जा सकती है. कल से ही मॉनसून से पहले की बारिश दिल्ली में शुरू हो चुकी थी. गुरुवार को सुबह से ही दिल्ली में बादल छाए रहे, कई इलाकों में रुक -क कर बारिश भी देखने को मिली.
कल से लेकर आज सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में 1.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. आज भी दिल्ली एनसीआर में सुबह से बादल छाए रहे और 12 बजे से बारिश होना शुरू हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक आज कई इलाकों में बारिश की संभावना है. गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस था, जो कि मौसम के औसतन तापमान से दो डिग्री ज्यादा है. आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है.
मोदी सरकार की सौगात, 45 लाख तक का मकान खरीदने पर ऐसे बचेंगे 7 लाख रुपये, जानें कैसे…
दक्षिण पश्चिम मानसून कल ही गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा चुका था. हांलाकि मौसम विभाग के मुताबिक शुरुआत के कुछ दिन मानसून दिल्ली में कुछ कमज़ोर रह सकता है, लेकिन उसके बाद ज़ोर पकड़ेगा और अच्छी बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.