पीएम मोदी ने किश्तवाड़ हादसे पर जताया शोक, बोले – ‘ह्दय विदारक’ घटना
किश्तवाड़ में हुए हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कश्मीर के किश्तवाड़ की घटना ह्दय विदारक है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के साथ संवेदनाएं जताते हुए घटना पर शोक जताया है। उन्होंने उम्मीद की है कि हादसे में घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।
बता दें कि आज सुबह जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा हादसा हो गया था। यहां एक यात्री बस गहरी खाई में गिर गई, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। वहीं 17 घायल हुए हैं। 3 लोगों को एयर लिफ्ट कर जम्मू ले जाया गया है। अन्य घायलों को ले जाने के लिए दूसरा हैलीकॉप्टर भी भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर अंग्रेज सिंह राना ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस घटना में 33 यात्रियों की मौत हो गई है,वहीं 22 घायल हो गए हैं। यात्रियों से भरी एक मेटाडोर केशवान से किश्तवाड़ की तरफ आ रही थी। इसी दौरान आज सुबह बस गहरी खाई में गिर गई।
अमित शाह ने राज्यसभा में पेश किया कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव