पीएम मोदी ने खोला बड़ा राज, इसलिए चुनाव के बीच में गया था केदारनाथ…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बात पहली बार मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव के बीच केदारनाथ जाने के रहस्य से भी पर्दा उठाया।
पीएम मोदी ने कहा, ‘कई सारे संदेश पिछले कुछ महीनों में आए हैं, जिसमें लोगों ने कहा कि वो ‘मन की बात’ को मिस कर रहे हैं। जब मैं पढता हूं, सुनता हूं मुझे अच्छा लगता है। मैं अपनापन महसूस करता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मुझसे कई लोगों ने पूछा कि आप बीच में केदारनाथ क्यों चले गए? चुनाव की आपाधापी में मैं चल पड़ा। कई लोगों ने इसके राजनीतिक अर्थ निकाले। लेकिन मैं तब खुद से मिलने चला गया था। मन की बात के कारण जो खालीपन था। उसे केदारनाथ की खाली गुफा ने भरने का मौका दिया।’
पुणे दीवार हादसा: महाराष्ट्र सरकार मृतकों को देगी 5-5 लाख मुआवजा
मैं नहीं आया हूं। आप मुझे लाए हैं
उन्होंने कहा, ‘कई लोगों ने मुझसे कहा था जब मैंने आखिर में कहा था कि हम तीन-चार महीने के बाद मिलेंगे, तो लोगों ने उसके भी राजनीतिक अर्थ निकाले थे और लोगों ने कहा कि अरे! मोदी जी का कितना कॉन्फिडेंस है, उनको भरोसा है। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि यह मेरा विश्वास था, जो आपके विश्वास का आधार था। असल में मैं नहीं आया हूं। आप मुझे लाए हैं। आपने ही मुझे बिठाया है और आपने ही मुझे एक बार फिर बोलने का अवसर दिया है।”
पिछली बार यह कार्यक्रम 24 फरवरी को प्रसारित किया गया था, जिसमें पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों को लेकर यह कार्यक्रम स्थगित किए जाने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने सत्ता में वापसी का आश्वासन देते हुए मई के अंतिम सप्ताह से एक बार फिर कार्यक्रम शुरू करने की बात कही थी।