अंधविश्वास : डायन होने का आरोप लगाकर महिला के साथ की मारपीट

झारखंड के रामगढ़ जिले में महिला पर डायन होने का इल्जाम लगाकर उसके साथ क्रूरता और अमानवीय वर्ताव किया। महिला के साथ मारपीट करने और उसे गन्दगी खिलाने के बाद गांव छोड़ देने की चेतावनी दी नहीं तो जान से मार डालने की धमकी भी दी गई। यह मामला रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कैथा गांव का है।

इस पूरे मामले को पुलिस ने अपने स्तर से जांच की और आरोप को सही पाते हुए डायन बिसाही अधिनियम के तहत लोचन महतो, रूपलाल महतो ,आनंद महतो, तीला देवी पर मालती देवी के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी अभियुक्त फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।

पीड़ित महिला और उसकी बेटी ने जानकारी देते हुए बताया है कि देर रात लगभग 2 बजे गांव के हीं लोचन महतो, रूपलाल महतो, आनंद महतो, तीला देवी और मालती देवी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनके घर आकर जोर जोर से दरवाजा खटखटाने लगे। आवाज सुनकर पीड़ित डालो देवी की बेटी ने जैसे ही दरवाजा खोला, वैसे ही सभी लोग डायन डायन करते हुए डालो देवी पर टूट पड़े, उसका बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए लगभग 400 मीटर दूर तक ले गए।

पीड़िता ने यह भी बताया कि मारपीट डायन होने का इल्जाम लगाते हुए उन लोगों ने डालो देवी को मैला खिलाया और कहा कि तुम डायन हो। तुम हमारे घर के सदस्यों को खा रही हो। कभी बिल्ली बनकर आती हो कभी कुत्ता बनकर आती हो तो कभी उल्लू बन कर तुम हमारे घरों को बर्बाद कर रही हो। तुमको यह गांव छोड़ना पड़ेगा और अगर गांव नहीं छोड़ी तो हम तुमको मार डालेंगे।

Back to top button