स्पेन में प्रदूषण को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, कहा…

स्पेन के मैड्रिड शहर में शनिवार को दिलचस्प और प्रेदरणादायक नजारा देखने को मिला. सैकड़ों लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए. असल में, शहर में कारों पर बैन हटाने के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए थे. आंदोलित लोगों का कहना है कि मैड्रिड शहर प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वाली कारों पर प्रतिबंध हटाकर अमेरिका का अनुशरण करने की कोशिश की है जो उचित नहीं है. मैड्रिड में पर्यावरणीय नीतियों को पलटने को चिंता के तौर पर देखा जा रहा है.
पिछले नवंबर में स्पेन की तत्कालीन वामपंथी सरकार ने नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के उच्च स्तर से निपटने के लिए अपने अधिकांश पेट्रोल और डीजल कारों पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस नीति को “मैड्रिड सेंट्रल” के रूप में जाना जाता था और इसका उद्देश्य मैड्रिड को यूरोपीय संघ के स्वच्छ वायु नियमों के अनुरूप खड़ा करना था, जिसका 2010 से उल्लंघन हो रहा था. बता दें कि मैड्रिड सेंट्रल, मैड्रिड शहर के बीचों बीच का हिस्सा है. दिल्ली में जैसे क्नाट प्लेस है वैसे ही मैड्रिड में मैड्रिड सेंट्रल को जाना जाता है.