सरकार का बड़ा फैसला, खाली दूध की थैली दुकानदार को दो और बदले में पाओ…
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में प्लास्टिक पर लगाम लगाने की कवायद के तहत एक बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत अब लोगों को खाली दूध की थैली विक्रेता को वापिस करनी होगी. यह फैसला अतिरिक्त प्लास्टिक थैलियों पर रोक लगाने के लिए लिया गया है.
लुधियाना में पुलिस और कैदियों के बीच झड़प, ACP हुए घायल
इसकी एवज में खाली थैली के लिए विक्रेता को प्रति थैली 50 पैसे लोगों को डिपॉजिट के तौर पर देने होंगे. दरअसल, महाराष्ट्र में प्रतिदिन 1 करोड़ दूध की थैलियां यानी करीब 31 टन प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें कमी लाने के लिए प्लास्टिक पाबंदी के तहत यह फैसला लिया गया है.