महाराजा रणजीत सिंह की 180वीं पुण्यतिथि पर, पाकिस्तान के लाहौर में उनकी प्रतिमा का किया जाएगा अनावरण

पंजाब पर लंबे समय तक शासन करने वाले महाराजा रणजीत सिंह की गुरुवार को 180वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर पाकिस्तान के लाहौर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. इसके लिए पंजाब सरकार ने काफी तैयारियां की हैं, तो वहीं काफी संख्या में भारत से भी सिख तीर्थयात्री वहां पर पहुंच रहे हैं.
महाराजा रणजीत सिंह की 8 फीट की ये प्रतिमा लाहौर किले के पास सिख गैलरी में लगाई जा रही है. इस प्रतिमा को 8 महीने में तैयार किया गया है. इसे म्यूजियम के डायरेक्टर फकीर सैफुद्दीन की निगरानी में बनाया गया है.
पाकिस्तान ने भारत के करीब 500 सिख तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया है. पहले पाकिस्तान ने 463 लोगों को वीजा जारी किया था, जिसकी तारीख 27 जून से लेकर 6 जुलाई तक रहेगी. इसके बाद बुधवार को भी करीब 224 लोगों को वीजा जारी किया गया है.
हालांकि बताया जा रहा है कि कुल 282 लोगों ने वीजा के लिए अप्लाई किया था, लेकिन सिर्फ 224 लोगों को ही पाकिस्तान जाने की अनुमति मिली है. जिन लोगों की वीजा एप्लिकेशन रद्द हुई है, उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया है.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सचिव मंजीत सिंह ने कहा, “हमने 282 तीर्थयात्रियों की सूची भेजी थी. लेकिन सिर्फ 224 को ही वीजा जारी किया गया, और बाकी को वीजा देने से इनकार कर दिया गया.”
जापान में पीएम मोदी के स्वागत में लगे मोदी-मोदी के नारे…
ये तीर्थयात्री गुरुवार को एक विशेष रेलगाड़ी से यहां पास में स्थित अटारी से पाकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे. इस बीच, वीजा से इनकार किए गए सिख तीर्थयात्रियों ने यहां एसजीपीसी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
सिखों की शान महाराजा रणजीत सिंह
आपको बता दें कि महाराजा रणजीत सिंह को सिखों के बड़े महाराजाओं में गिना जाता है. सिख सम्राज्य के संस्थापक रणजीत सिंह का जन्म 13 नवंबर 1780 को हुआ था. रणजीत सिंह ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने न केवल पंजाब को एक सशक्त सूबे के रूप में एकजुट रखा, बल्कि जीवित रहते हुए अंग्रेजों को अपने साम्राज्य के पास भी नहीं फटकने दिया. 1
1798 में जमन शाह के पंजाब से लौटने पर लाहौर पर कब्जा कर उसे राजधानी बनाया. भारत पर हमला करने वाले आक्रमणकारी जमन शाह दुर्रानी को उन्होंने महज 17 साल की उम्र में धूल चटाई थी. 27 जून, 1839 को महाराजा रणजीत सिंह का निधन हो गया.