सीरियलों में रोल दिलाने के नाम पर ठगती थी पैसे , गिरफ्तार

तेलंगाना में एक 33 साल की महिला को राचनकोंडा पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने गिरफ्तार किया है। महिला पर आरोप है कि उसने ईटीवी की प्रोड्यूसर डायरेक्टर श्रीदेवी तुम्मला के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और कई लोगों से सीरियलों में रोल दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठे। आरोपी महिला का नाम वाई श्रीलता है जो आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले की रहने वाली है और फिलहाल बंगलूरू में रह रही थी। पुलिस ने उसे ईटीवी संगठन की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और निर्दोष लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

View image on Twitter
आरोपी नियमित तौर पर तेलुगू सीरियल देखा करती थी और उसने प्रोड्यूसर श्रीदेवी तु्म्मला के बारे में पढ़ा था। पिछले साल जून में श्रीलता ने श्रीदेवी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था। जिससे उसने टीवी कलाकारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजीं। वह श्रीदेवी के नाम पर कलाकारों से नियमित तौर पर बात किया करती थी। जब कलाकार उससे संपर्क करते तो वह उनसे सीरियल और फिल्मों में काम दिलाने की एवज में पैसे लिया करती थी।

पिछले साल सितंबर में श्रीलता ने एक संघर्षरत एक्टर को टीवी सिरियल में रोल दिलाने का प्रलोभन दिया और उसे अपने बैंक अकाउंट में 50,000 रुपये जमा करने को कहे। इसके बाद उसने मनीकोंडा के एक शख्स से काम दिलाने का वादा किया। उससे प्रोड्यूसर बनकर आरोपी ने छह लाख रुपये ठगे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार श्रीलता को 2017 में वैवाहिक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button