चोरी हुए मोबाइल फोन को कैसे वापस पायें : जानें अपना खोया हुआ मोबाइल फोन वापस पाने का आसान तरीका

डेस्क. जी हाँ. अब आप अपने खोये हुए मोबाइल फोन वापस पा सकते है. वो भी इन आसान जानकारियों का इस्तेमाल करके. फोन की चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार ने अब पुख्ता कदम उठा लिए हैं। ऐसी व्यवस्था कर दी गई है कि देश के चाहे जिस हिस्से से मोबाइल फोन चुराया जाए, उसे पूरे देश में पकड़ा जा सकता है।

चोरी हुए मोबाइल फोन को कैसे वापस पायें - how find stolen or lost mobile phones

सरकार काफी दिनों से इस काम में लगी थी, और अब यह सिस्टम काम करने लगा है। लोग अपना मोबाइल फोन चोरी होते ही सरकार के बताए हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपना विवरण दर्ज करा सकते हैं। जैसे ही यह विवरण सिस्टम में डाला जाएगा पूरे देश में यह फैल जाएगा। इसके बाद जैसे ही चोर इस फोन का इस्तेमाल करेगा, उसे पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – यहां SEX हड़ताल पर उतरी महिलाएं, कर डाली ऐसी डिमांड जिसे सुनकर पूरी दुनिया हुई हैरान..

महाराष्ट्र में सफल ट्रायल महाराष्ट्र में इस सिस्टम की प्रायोगिक शुरुआत की गई थी। वहां यह सिस्टम पूरी तरह सफल रहा है। अब यह सॉफ्टेवेयर देश के हर राज्य की पुलिस को सौंपा जा चुका है। कुछ ही दिनों में यह चालू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि दूरसंचार विभाग 1-2 हफ्ते में इसकी अधिकारिक शुरुआत करेगा और टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद इसकी घोषणा करेंगे।

चोरी हुए मोबाइल फोन को कैसे वापस पायें - how find stolen or lost mobile phones
आप को बस यहाँ कॉल करना है: जानिए हेल्पलाइन नंबर

मोबाइल चोरी होने पर मदद के लिए सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर जार कर दिया है। अब पूरे देश में कोई भी हेल्पलाइन नंबर 14422 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। जैसे ही इस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत आएगी, इसको मोबाइल कंपनियों को भेज दिया जाएगा और तुरंत ही मोबाइल कंपनियां इस मोबाइल फोन ब्लॉक कर देंगी। इसके बाद इसका इस्तेमला पूरे देश में कहीं भी नहीं हो पाएगा।

यह भी पढ़ें- जब लड़की से पूछा रात में मर्द और औरत दोनों क्या लेना पसंद करते है, लड़की ने दिया ऐसा जवाब कि..

यह भी जानें कैसे काम करेगा यह सिस्टम

हर मोबाइल फोन का खास नंबर होता है, जिसे ईएमईआई नंबर कहा जाता है। यह हर मोबाइल फोन का एक खास नंबर होता है, और यह मोबाइल फोन बनने के दौरान ही कंपनियों इसमें इंस्टॉल करती हैं। कुछ लोग इस ईएमईआई से छेड़छाड़ करते हैं, लेकिन ऐसे लोगों के लिए अब सरकार ने 3 साल की सजा का प्रावधान किया है।

चोरी हुए मोबाइल फोन को कैसे वापस पायें - how find stolen or lost mobile phones

सरकार ने तैयार किया सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर सरकार ने सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर यानी सीईआईआर को तैयार किया है। यह सॉफ्टवेयर सी-डॉट ने खुद तैयार किया है। स्वदेशी होने के चलते इसमें जब भी जरूरत हो सुधार करने की गुंजाइश रहेगी।

ये बदलाव किये गए 

अभी तक मोबाइल फोन खोने पर संबंधित राज्य तक उसकी खोज हो पाती थी। अक्सर मोबाइल चुराने वाले इसकी चोरी के बाद दूसरे राज्य में बेच देते थे। ऐसे में पुलिस के लिए चुराए गए मोबाइल फोन का खोजना कठिन हो जाता था। लेकिन अब जैसे ही मोबाइल फोन चोरी की सूचना मिलेगी, इसे पूरे देश में एक साथ भेजा ज सकेगा।

चोरी हुए मोबाइल फोन को कैसे वापस पायें - how find stolen or lost mobile phones

इससे आने वाले समय में लोगों को अपने पुराने खोये और भूले-बिसरे मगर मीठी यादों से भरे मोबाइल हैंडसेट्स को वापस पाने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें – भारत के इस गांव में शादी से पहले ही मनाई जाती है सुहागरात

-इनपुट्स : द गुड रिटर्न्स

Back to top button