चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका, उनकी पार्टी से चार राज्यसभा छोड़ने वाले पार्टी…
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका लगने वाला है. उनकी पार्टी से चार राज्यसभा सदस्य इस्तीफा देकर टीडीपी छोड़ने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक टीडीपी से राज्यसभा सदस्य सीएम रमेश, टीजी वेंटकेश, जी मोहन राव और वाईएस चौधरी टीडीपी को छोड़कर भाजपा ज्वाइन करेंगे.
इन चारों नेताओं ने नायडू की पार्टी भी छोड़ने की पूरी तैयारी कर ली है. इस्तीफा देने के बाद चारों नेता भाजपा में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि टीडीपी के राज्यसभा के कुल 6 में से 4 सदस्य अगर पार्टी छोड़ते हैं तो दल बदल कानून लागू नहीं होगा. ऐसे में वे राज्यसभा के सदस्य भी बने रहेंगे.
एक तरफ जहां टीडीपी प्रमुख अपने परिवार के साथ विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं, वहीं यहां उनकी पार्टी में टूटती दिख रही है. उनके पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद उनकी पार्टी छोड़कर ‘भगवा’ झंडा थाम रहे हैं.
चुनावों में TDP को मिली हार
AN-32 विमान हादसा: बरामद हुआ सभी 13 यात्रियों के शव, इस हालत में…
बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में टीडीपी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. पार्टी आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में महज 3 ही सीटें जीत पाई जबकि वाईएसआर कांग्रेस ने 22 सीटों पर कब्जा किया. वहीं विधानसभा चुनावों में टीडीपी ने प्रदेश की 175 सीटों में से महज 23 सीटें ही जीतीं. सबसे ज्यादा सीटें 151 वाईएसआर कांग्रेस के खाते में आईं. जनसेना पार्टी ने एक सीट पर कब्जा किया.