कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी का 49वां जन्मदिन पर काटा केक, बांटी मिठाई

बुधवार को कांग्रेस भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी का 49वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। केक काटकर राहुल गांधी के दीर्घायु होने की कामना की गई। साथ ही पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ. बीएल चौबे व शहर अध्यक्ष अब्दुल रहमान के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कहा कि राहुल गांधी ने जब से कांग्रेस की बागडोर संभाली है तब से पार्टी निरंतर आगे बढ़ी है। जनता के बीच जाकर कांग्रेस की नीतियों, कार्यक्रमों व देश को आगे बढ़ाने के योगदान को बताएं। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। साथ ही बीते वर्ष गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से तो अब बिहार में चमकी बीमारी से सैकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है। सरकार कोई कारगर कदम नहीं उठा रही। सफीउल्ला, सगीर बाबा, हरिओम पासवान, सुभाष पांडेय, सीपी सिंह, इमरान खां, अरविद सिंह, शिवकुमार दूबे, राशिदा, शिवप्रसाद आदि मौजूद रहे। उधर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय कृष्ण पांडेय के नेतृत्व में पूर्व शहर अध्यक्ष अमरजीत सिंह के कैंप कार्यालय पर राहुल गांधी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। केक काटकर मिठाईयां बांटी गईं। बताया गया कि राहुल गांधी में काम करने की काफी क्षमता है। उन्होंने चुनाव में अथक मेहनत किया। इस मौके पर मुबीन खां, रामबुझारत द्विवेदी, अशोक श्रीवास्तव, अनीस नाना, डॉ. भूपेंद्र, गंगा मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button