पीएम मोदी ने कहा- हैपी बर्थडे राहुल गांधी, बोले तेजस्वी- मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं
केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व विदेश मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली सहित कई दूसरे नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देना भूल गए। स्मृति ईरानी ने भी खुद से अपने ट्विटर पर राहुल के लिए हैप्पी बर्थ-डे नहीं लिखा। उन्होंने पीएम के ट्वीट पर आरटी कर काम चला दिया।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और हर्षवर्धन की ओर से भी सुबह दस बजे तक राहुल के लिए बधाई का कोई ट्वीट नहीं आया। खीस बात है कि रिश्ते में राहुल गांधी की चाची कही जाने वाली भाजपा सांसद मेनका गांधी ने भी अपने ट्विटर पर राहुल को बधाई नहीं दी। बता दें कि उक्त सभी नेताओं के ट्विटर हैंडल सुबह दस बजे तक देखे गए हैं।
पीएम मोदी के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। राहुल गांधी के जन्मदिन पर सुबह से ही ट्विटर पर हैप्पी बर्थडे राहुल गांधी ट्रेंड कर रहा है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी को बधाई दी है साथ में उनका एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में उनके भाषण और इंटरव्यू के अंश हैं।