World Cup वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक के साथ विश्वकप 2019 के टॉप स्कोरर बने शाकिब अल हसन

बांग्लादेश ने टांटन में खेले गए विश्व कप के अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात दी है। बांग्लादेश नें विश्व कप में पहली बार वेस्टइंडीज को हराया है। बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे शकिब अल हसन ने इस मैच में रिकॉर्डो की झड़ी लगा दी।  उन्होंने गेंद के साथ दो विकेट लिए, तो बल्ले के साथ शानदार शतकीय पारी खेली। आइए जानते हैं कि शकिब ने किसके रिकॉर्ड तोड़ें और कौन से नए रिकॉर्ड इस मैच में बनाए हैं। 
विश्व कप इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए शकिब अल हसन (124*) द्वारा खेली गई पारी चौथी सबसे बड़ी पारी है। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (127*) स्टीफन फ्लेमिंग (134*) और लहिरू थिरिमाने (139*) हैं।
Back to top button