विश्व कप 2019 में सोमवार को बांग्लादेश और वेस्टइंडीज आमने-सामने है। टॉन्टन में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। कैरेबियाई टीम में कार्लोस ब्रैथवेट की जगह डैरेन ब्रावो को शामिल किया गया है।
प्लेइंग XI इस प्रकार है
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमदुल्लाह, लिटन दास, मोसाद्देक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान) मुस्तफिजुर रहमान
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), डेरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमेयर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान), 9 शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस, शैनन गेब्रियल
एक ही नाव पर सवार दोनों टीम
वेस्टइंडीज ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से रौंदा था। उसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों हार मिली, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बांग्लादेश ने भी दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराकर उलटफेर किया, जबकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला बारिश से रद्द हो गया। दोनों टीमों के एक समान तीन अंक है। इस मैच को जीतने वाली टीम अंकतालिका में अपनी स्थिति में सुधार करने में सफल रहेगी।