Exclusive: आर्यन अपने पिता शाहरुख के साथ करेगे इस फिल्म में काम

द लायन किंग के इस संस्करण में एनीमेशन की नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया है। फिल्म की कहानी है जंगल के राजा मुफासा और उसके बेटे सिम्बा की। द लॉयन किंग के हिंदी संस्करण में मुफासा की आवाज बने हैं शाहरुख खान और आर्यन की आवाज सुनाई देगी मुफासा के बेटे सिम्बा के तौर पर।
इस एक्सक्लूसिव जानकारी के बारे में पूछने पर शाहरुख खान कहते हैं, ‘द लॉयन किंग ऐसी फिल्म है जिस पर मेरा पूरा परिवार फिदा रहा है। हमारे दिल में इस फिल्म के लिए हमेशा एक खास जगह रही है। एक पिता के तौर पर मैं मुफासा के किरदार को शिद्दत से महसूस कर सकता हूं और जिस तरह का रिश्ता वह अपने बेटे के साथ साझा करता है, वह मेरे दिल के बहुत करीब है। लॉयन किंग की विरासत समय से परे है और इस कालजयी कहानी के नए अवतार में अपने बेटे आर्यन के साथ काम करना ही इसे मेरे लिए बहुत खास बना देता है। हम सबसे ज्यादा इस बात से उत्साहित हैं कि अबराम इस फिल्म को देखने वाला है।’
गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल कॉलेज खुलने के साथ ही ये फिल्म सिनेमाघरों में आ रही है। शाहरुख और आर्यन को इस फिल्म के लिए लेने के बारे में बात चलने पर डिजनी इंडिया के स्टूडियो एंटरटेनमेंट हेड बिक्रम दुग्गल कहते हैं, ‘डिजनी की शुरू से ये खासियत रही है कि हम पीढ़ियों पर असर डालने वाली कालजयी कहानियां दर्शकों के लिए बनाते रहे हैं और द लॉयन किंग इस विरासत की सबसे बढ़िया उदाहरण है। इस फिल्म को डिजनी ने बिल्कुन नई संकल्पनाओं के साथ फिर से बनाया है और हमारा इरादा है कि हम इस कहानी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें। इस कहानी को जब हिंदी में पेश करने की चर्चा शुरू हुई तो हमें इसके मुख्य किरदारों मुफासा और सिम्बा की आवाजों के लिए शाहरुख खान और आर्यन से बेहतर दूसरा कोई नहीं नजर आया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button