Fathers’s Day 2019 : पिता ने बेच दिया कमाई का अकेला जरिया ई-रिक्शा, बेटे ने किया कमाल
धरती पर पिता ईश्वर के समान है। वह बच्चों की हर खुशी का पूरा ध्यान रखते हैं। बच्चों की खुशी में ही उनकी पूरी दुनिया है।पिता की खुशी अपने बच्चों की सफलता में निहित होती है। एक पिता अपने बच्चों की सफलता के लिए हर त्याग करने के लिए सदैव तैयार रहता है। ऐसे ही कहानी देहरादून के रिक्शा चालक राजन भंडारी की है।
ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले प्रेमनगर के बड़ोवाला निवासी राजन भंडारी की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। राजन के बेटे अक्षित (12) को डांस में करियर बनाने की लगन है। अक्षित तीन साल से बनियावाला स्थित एक डांस एकेडमी में डांस की बारीकियां सीख रहा है।
अब अक्षित ने सुपर डांसर चैप्टर तीन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। राजन भंडारी ने कहा कि अक्षित की इस कामयाबी से परिवार को एक नई पहचान मिली है। उन्होंने अक्षित के पक्ष में अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है। अक्षित की छोटी बहन आंचल भंडारी कक्षा 11 की छात्रा है।