अम्मा नमस्कार…आईजी आलोक सिंह के यह कहते ही दरवाजे पर बैठी बुजुर्ग रमा मिश्रा तपाक से बोल पड़ीं, कौनों का लेन आए हो का। आईजी बोले, नाहीं। हालचाल लेन आए हैं। कौनों दिक्कत तो नाहीं। रमा बोली, सब ठीक है। हम तो रोज शाम का दरवाजे पर बैठती हैं। अगर, कोई बदमाशी करत दिखा तो फिर डंडा चलत है। यह सुनते ही आईजी और एसएसपी अनंत देव हंस पड़े। आईजी बोले, अइस न कीन करो। नाती-पोतों को बैठाकर कहानी सुनावा करो तो तड़ाक से बोली कि आज कल के लड़कन-बिटियन के पास मोबाइल से फुर्सत कहां है।
शुक्रवार शाम भोलेश्वर मंदिर से पैदल गश्त पर हुए आईजी और एसएसपी बर्रा-दो सब्जी मंडी पहुंचे और सीधे लोगों से संवाद स्थापित करके दिक्कतों को जाना। दरवाजे पर खड़ी पूजा शुक्ला के पास आईजी पहुंचे तो वह एकदम से सकपका गई। आईजी ने पूछा, कोई छेड़खानी तो नहीं करता है। अगर कोई और परेशानी हो तो बताएं। पूजा ने सिर हिलाकर कहा, कोई परेशानी नहीं है।
इसके बाद उन्होंने पूजा को महिला हेल्पलाइन 1090 के बारे में जानकारी दी। बोले, कोई दिक्कत आए तो सीधे इस पर कॉल करें। यहां से आईजी गीतांजलि पांडेय के बुटीक पर पहुंचे और उनसे भी यही सवाल किया। महिलाओं और छात्राओं को महिला दरोगा और सिपाहियों ने अपने मोबाइल नंबर दिए। इसके बाद कौशल ज्वैलर्स के संचालक श्यामजी गुप्ता और दर्शन ज्वैलर्स के सुमित गुप्ता से मिले।
सुमित ने कहा कि शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, लेकिन नहीं मिला। इस पर एसएसपी जल्द अनुमति दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद काफिला संकट मोचन मंदिर पहुंचा, जहां से कर्रही रोड बाजार पहुंचे। वहां भी बुजुर्ग डीएस मिश्रा से मुलाकात करके समस्याएं सुनी।
आईजी और एसएसपी ने बीट पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए पिंक चौकी पुलिस और थाना सिपाहियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एप के जरिए जियो टैगिंग भी करवाई। कई जगह सड़क किनारे से अतिक्रमण भी हटवाया। गश्त के दौरान एसपी साउथ रवीना त्यागी और सीओ गोविंदनगर एएसपी चक्रेश मिश्रा मौजूद रहे।
गश्त के दौरान आईजी और एसएसपी ने ज्वैलर्स से सुरक्षा के बंदोबस्त के बारे में भी जानकारी की। सीसीटीवी कैमरे में लगे होने की जानकारी पर अलार्म लगवाने के निर्देश भी दिए।
गश्त के दौरान जे ब्लॉक में बंद स्ट्रीट लाइट देख आईजी ने सीओ गोविंद नगर को विभाग से पत्राचार करने को कहा। बोले, अंधेरा होने से शातिरों को अपराध करने का मौका मिलता है।
कर्रही रोड पर पैदल गश्त के दौरान गुलाबी बिल्डिंग के पास कोचिंग के नीचे शराब ठेका और अतिक्रमण करके बनाई गई कैंटीन देख आईजी भड़क गए। तत्काल बर्रा चौकी प्रभारी पंकज कुमार को बुलाया और फटकार लगाते हुए कहा, अगर कैंटीन नहीं हटी तो तुम भी नहीं रहोगे। उन्होंने तत्काल कैंटीन हटवाने के निर्देश दिए।