LIVE World Cup 2019: मैदान से कवर्स हटे, 4 बजे ही होगा निरीक्षण

विश्व कप के 18वें मुकाबले में आज भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। यह मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारतीय समायानुसार तीन बजे से शुरू होना था, लेकिन तेज बारिश के कारण मैच पर संकट के बादल छाए हुए हैं। बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया है। दोपहर तीन बजे मैदान का मुआयना होना था, लेकिन दोबारा बारिश तेज हो गई है।
 

ताजा अपडेट के मुताबिक मैदान का मुआयना एक बार फिर 04:00 बजे होगा।

चोटिल शिखर धवन की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की वैकल्पिक व्यवस्था की गुरूवार को होने वाले विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड के दमदार आक्रमण के सामने कड़ी परीक्षा होगी ,लेकिन यह लगातार खराब चल रहे मौसम के रुख बदलने पर ही संभव हो पाएगा। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में 16 साल बाद टक्कर होगी।

इससे पहले दोनों टीमों का आमना-सामना 2003 में हुआ था। इंग्लैंड में चल रही बेमौसम की बरसात का साया भारत और न्यूजीलैंड के मैच पर मंडरा रहा है और ऐसे में इसके ओवरों में कटौती संभव है। ऐसी स्थिति में खेल होने पर कीवी टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण भारत की सलामी जोड़ी के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। 

दोनों टीम इस प्रकार हैं

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन में से।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button