LIVE : चक्रवात ‘वायु’ के रास्ता बदलने के बावजूद गुजरात हाई अलर्ट पर

खास बातें

  • चक्रवात ‘वायु’ ने रास्ता बदला, गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं
  • चक्रवात ‘वायु’ के कारण तेज हवाओं, धूल भरी आंधी और बारिश का खतरा गुजरात में जस का तस बना हुआ है।
  • रेलवे ने रद्द कीं 77 ट्रेनें, 33 अन्य आंशिक रूप से रोकी गईं

 लाइव अपडेट

01:07 PM, 13-JUN-2019

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का कहना है कि पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी अरब सागर के ऊपर बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान वायु का खतरा है। उसने गुजरात के तटीय इलाकों के लिए ऑरेंज मैसेज जारी किया है। ऑरेंज मैसेज उस श्रेणी की मौसम स्थिति के लिए जारी किया जाता है जो प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने की क्षमता रखता है। इसका मतलब होता है कि प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को आने वाली परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए। 
12:13 PM, 13-JUN-2019
रेलवे ने चक्रवात ‘वायु’ के चलते 77 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 33 अन्य ट्रेनें आंशिक रूप से रोक दी गई हैं। हालांकि, चक्रवात ने अपना रास्ता बदल लिया है और अब गुजरात तट से इसके टकराने की संभावना नहीं है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर ये ट्रेनें रद्द की गई हैं।
11:19 AM, 13-JUN-2019

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चक्रवात ‘वायु’ के रास्ता बदल लेने और इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं होने के बावजूद इस राज्य के तटीय क्षेत्रों के लिए तूफान की गंभीरता एक खतरा बनी हुई है। अधिकारी ने कहा कि तेज हवाओं, धूल भरी आंधी और बारिश का खतरा जस का तस बना हुआ है। तूफान का मध्य भाग गुजरात तट से थोड़ा दूर हो गया है, लेकिन इसका व्यास 900 किलोमीटर से अधिक का है।

11:03 AM, 13-JUN-2019

मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात ‘वायु’ ने अपना रास्ता बदल लिया है और अब इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं है, लेकिन इसके प्रभाव के चलते राज्य के कई तटीय जिलों में भारी बारिश होगी। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा, ‘वायु’ तट से टकराने की संभावना नहीं है। यह केवल तट के किनारे से गुजरेगा। इसके मार्ग में हल्का बदलाव आया है। लेकिन, इसका प्रभाव वहां होगा, तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी।

10:43 AM, 13-JUN-2019

गुजरात सरकार के राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार ने कहा, ‘सरकार चक्रवाती तूफान वायु के लिए सरकार की सतर्कता उसी तीव्रता के साथ जारी है। लोगों को रहने के लिए आश्रय गृहों में भेजा गया है। लोग सुरक्षित स्थानों पर ही रहेंगे। उनकी तैयारी उसी स्तर पर जारी रहेगी।’

09:34 AM, 13-JUN-2019

चक्रवाती तूफान वायु ने अपनी दिशा बदल ली है और अब वह गुजरात के तय से नहीं टकराएगा। गुरुवार को यह बात भारतीय मौसम विभाग ने कही। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम राजीवन ने पीटीआई को बताया, ‘वायु गुजरात के तटीय इलाकों से नहीं टकराएगा। यह केवल उसके छोर को छूकर निकल जाएगा। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण वहां उसका प्रभाव नजर आएगा।’ आईएमडी के अतिरिक्त महानिदेशक देवेंद्र प्रधान ने कहा कि चक्रवात समुद्र में रहेगा और गुजरात तट के समानांतर चलेगा।

09:24 AM, 13-JUN-2019

चक्रवाती तूफान वायु के मद्देनजर पोरबंदर में एनडीआरएफ की छह टीमें अलर्ट पर हैं। 30 सदस्यों को चौहट्टी बीच पर स्टैंडबाय में रखा गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार वायु गुजरात तट से नहीं टकराएगा लेकिन यह तटीय जिलों को प्रभावित करेगा। 

08:46 AM, 13-JUN-2019

भारतीय मौसम विभाग की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती का कहना है कि चक्रवाती तूफान वायु गुजरात से नहीं टकराएगा। यह वेरावल, पोरबंदर, द्वारका को छूकर निकल जाएगा। इसका असर तटीय क्षेत्रों पर दिखेगा क्योंकि हवाओं की तेज गति होगी और साथ ही भारी बारिश भी होगी।

08:43 AM, 13-JUN-2019

चक्रवाती तूफान के कारण पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द और कईयों के रास्ते बदल दिए हैं। तूफान की वजह से 110 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा संभावित नुकसान और यात्रियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए पांच हवाई अड्डों पर विमानों का संचालन बुधवार रात से गुरुवार आधी रात तक के लिए हवाई अड्डों से विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है।

08:43 AM, 13-JUN-2019

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान वायु के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा वह सौराष्ट्र तट पर अमरेली, गिर सोमनाथ, दीव, जूनागढ़, पोरबंदर, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका और कच्छ के जिलों को प्रभावित करेगा। यहां 13 जून को 155-165 किलोमीटर से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

08:33 AM, 13-JUN-2019

चक्रवाती तूफान वायु के दौरान लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन और एनडीआरएफ ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। एनडीआरएफ का हेल्पलाइन नंबर- 91-9711077372 है। इसके अलावा तूफान प्रभावित जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं- जामनगर कंट्रोल रूम नंबर- 0288-2553404, द्वारका कंट्रोल रूम नंबर- 02833-232125, पोरबंदर कंट्रोल रूम नंबर-  0286-2220800, दाहोद कंट्रोल रूम नंबर– 02673-239277, नवसारी कंट्रोल रूम नंबर- 02637-259401, पंचमहल कंट्रोल रूम नंबर- +912672242536, छोटा उदयपुर कंट्रोल रूम नंबर-  +912669233021, कच्छ कंट्रोल रूम नंबर- 02832-250080, राजकोट कंट्रोल रूम नंबर- 0281-2471573 और अरावली कंट्रोल रूम नंबर- +912774250221
08:25 AM, 13-JUN-2019

गुजरात के राजकोट में विभिन्न समूह चक्रवाती तूफान वायु के मद्देनजर खाने के पैकेट बना रहे हैं। सरकारी अधिकारियों के निर्देशानुसार खाने के यह पैकेट राज्य के तूफान प्रभावित इलाकों में भेजे जाएंगे। 

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
08:24 AM, 13-JUN-2019

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार की छत तेज हवाओं के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है।

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

अगले कुछ घंटों में चक्रवाती तूफान वायु गुजरात के तट से टकराने वाला है। इसके मद्देनजर सरकार ने युद्ध स्तर पर तैयारियां की हुई हैं और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। तूफान प्रभावित इलाकों में रहने वाले तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। तूफान के खतरे को देखते हुए 80 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा हवाई अड्डों पर एहतियातन विमान परिचालन को रोकने का फैसला लिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार दोपहर को तूफान गुजरात के तट से टकराएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी हालात पर बराबर नजर रखी हुई है।

Back to top button