विदेश भागने की फिराक में था मोंटी चड्ढा, IGI एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बड़े कारोबारी और पेशे से बिल्डर मनप्रीत सिंह चड्ढा ऊर्फ मोंटी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मोंटी चड्ढा को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से बुधवार रात गिरफ्तार किया। मालूम हो कि पेशे से बिल्डर मोंटी पर खरीदारों से धोखाधड़ी का आरोप है और उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर(एलओसी) भी जारी था।
बताया जा रहा है कि वह गुरुवार को फुकेट भागने वाला था लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आज उसकी पेशी अदालत में होगी।
क्या है मामला
इओडब्ल्यू के अतिरिक्त कमिश्नर सुवाशीष चौधरी ने बताया कि मनप्रीत और वेव ग्रुप के अन्य प्रमोटरों के खिलाफ जनवरी 2018 में धोखाधड़ी का केस रजिस्टर किया गया था और कुछ महीने पहले ही उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। इन पर 100 करोड़ से भी ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप था।
वेव ग्रुप ने एनएच-24 के पास एक हाईटेक टाउनशिप बनाने का वादा किया था, जिसमें मेट्रो ट्रेन और हेलिपैड की भी सुविधा होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और कई साल बीत गए।