गर्मी से मिलेगी राहत, आज तेज हवाएं चलने की चेतावनी

पिछले कई दिनों से तप रहे पहाड़ो में मंगलवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से लोगों ने कुछ राहत महसूस की। आंचलिक मौसम विभागों के मुताबिक बुधवार को कई इलाकों में बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। 

तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी

हिमाचल में मंगलवार दोपहर तक भीषण गर्मी पड़ी। राजधानी शिमला और धर्मशाला में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। लेकिन दोपहर बाद राजधानी शिमला और सिरमौर नौहराधार में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। कुल्लू और मंडी के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा के अलावा कुल्लू और लाहौल की ऊंची चोटियों कुंजुम दर्रा, बारालाचा में भी हल्की बर्फबारी हुई। सूबे में बुधवार को भी तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी हुई है। 

बारिश और ओलावृष्टि से कुछ राहत

बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में मंगलवार को दोपहर बाद बारिश हुई। बारिश होने से हेमकुंड साहिब क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जोशीमठ क्षेत्र में भी बारिश होने से स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को गरमी से राहत मिल गई है। वहीं जिले के निचले क्षेत्रों में शाम तक तेज हवाएं चलीं लेकिन बारिश नहीं हुई।

घाटी में बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हवा

कश्मीर पर भी इंद्रदेव मेहरबान है। घाटी के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को बारिश से मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान यहां कई इलाकों में ठंडक का अहसास भी हुआ है। इसके विपरीत जम्मू में दिनभर लोग भीषण गर्मी से परेशान रहे। हर कोई पसीने से तरबतर रहा।

जम्मू में दिन का पारा सामान्य से 4.6 डिग्री चढ़कर 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले तीन दिन से पारा 43 डिग्री के ऊपर चल रहा है। इस बीच न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गुलमर्ग सबसे ठंडा रहा।

मौसम विभाग श्रीनगर के अनुसार बुधवार को जम्मू और कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसमें कश्मीर संभाग अधिक प्रभावित रहेगा। बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।

Back to top button