4170mAh बैटरी के साथ आएगा Samsung Galaxy Note10 Pro!

Samsung Galaxy Note डिवाइस को लेकर पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार इस फोन को इस वर्ष के दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज के दोनों मॉडल नंबर्स SM-N975 and SM-N976 क्रमश: Note10 और Note10 Pro हैं। इससे पहले बताया गया था कि ये दोनों मॉडल नंबर एक ही डिवाइस के हैं जो 4G और 5G सपोर्ट के साथ आएंगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Note10 में 6.4 इंच का डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया होगा। साथ ही इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 4170 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, इस फोन के बड़े वेरिएंट में 6.8 इंच का डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। यह भी 4170 एमएएच बैटरी के साथ आएगा। यह बड़ा वेरिएंट Galaxy Note10 Pro हो सकता है। इसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें 1 टीबी तक का मेमोरी वेरिएंट दिया जा सकता है।

ETNews की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy Note 10 के लिए 10 अगस्त को एक लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि Galaxy Note 9 को पिछले वर्ष 9 अगस्त को लॉन्च किया गया था। इसी से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि Samsung कंपनी अपने ट्रेंड को बरकरार रखेगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy Note10 Pro में 45W चार्जर क्षमता के बजाय 25W चार्जर क्षमता के साथ आने की संभावना है। वर्ष 2014 से कंपनी अपने Galaxy फोन्स को 15W एडेप्टिव चार्जर के साथ ही पेश किया जाता है। Note10 Pro के फीचर्स की बात करें तो यह स्नैपड्रैगन 855 या एक्सीनोस 9825 के साथ आएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि यह पहला Samsung फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसमें हैडफोन जैक नहीं दिया जाएगा।

Back to top button