गर्मियों में ट्राई करें ये फुटवीयर, कम्फर्टेबल के साथ मिलेगा कूल लुक

अक्सर देखा गया है कि लोग अपने लुक को स्टाइलिश और फैशनेबल बनाने के लिए अपने कपड़ों पर बहुत ध्यान देते हैं। लेकिन वे अपन फुटवियर को भूल जाते है जो कि उतने ही जरूरी होते है जितने की कपडे। खासतौर से गर्मियों के दिनों में तो लड़कियों को अपने फुटवियर चुनते समय बहुत ध्यान देने की जरूरत होती हैं क्योंकि इन दिनों में आपको ऐसे फुटवियर चाहिए होते है जो कम्फर्टेबल के साथ कूल लुक दे। इसलिए आज हम आपके लिए फुटवियर के कुछ ऐसे ही आप्शन लेकर आए हैं जो आपकी इस चाहत को पूरा करेंगे।

समर बूट्स भी करें ट्राई

बूट सिर्फ सर्दियों के लिए नहीं है बल्कि गर्मियों को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियों ने समर बूट्स में भी काफी डिजाइंस लौंच किए हैं। ये जाली वाले होते हैं और साइड में जिप लगी होती है जिससे गर्मी महसूस नहीं होती। ये आपके कम्फर्ट और फैशन अनुसार बनाए गए हैं।
कोल्हापुरी जूतियां का ट्रैंड है पुराना

कोल्हापुरी जूतियां व चप्पलें भी गर्ल्स खूब पसंद आती हैं। टाइट फिटिंग जींस के साथ ये बहुत जमती हैं। आगे से वी शेप व राउंड शेप के अलावा तरह-तरह के कट्स वाली मोजरियां भी मार्केट में अवेलेबल हैं। पहनने के बाद ये बेहद यूनीक लुक देती हैं।

fashion tips,fashion tips in hindi,women fashion,summer fashion,footwear fashion tips,footwear for summer ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिन्दी में, महिलाओं का फैशन, गर्मियों का फैशन, फुटवियर फैशन, गर्मियों के लिए फुटवियर

सूट पर ट्राई करें सैंडल और बेली

कुछ सालों पहले लड़कियां केवल अंगूठे वाली चप्पल या सैंडल ही पहनती थीं, लेकिन आज लेदर शूज से लेकर कई अट्रैक्टिव डिजाइंस में सैंडल व बेलीज मार्केट में आ चुकी हैं, जिसे आप सूट और लौंग स्कर्ट के साथ ट्राई कर सकतीं हैं

डेनिम्स के साथ ट्राई करें शूज

आजकल औफिस हो या कौलेज लड़कियां डेनिम की जींस पहनना पसंद करती हैं। जिसके साथ सैंडल की बजाय शूज का भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं। यह आपके लुक को ट्रैंडी और फैशनेबल बनाएगा।

किसी भी लुक के लिए बेस्ट है फ्लैट्स

कंफर्ट के हिसाब से इन दिनों फ्लैट फुटवेअर्स कौलेज गोअर्स को बहुत पसंद आते हैं। ये गर्मियों में कूल और कंफर्ट वाली फीलिंग देते हैं।

Back to top button