जिन लोगों को गर्भनिरोधक गोलियों और कंडोम से एलर्जी होता है, वो पेसरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेसरी का इस्तेमाल एक सुरक्षित विकल्प है। आज मार्केट में कई तरह के कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां मौजूद हैं और अधिकतर लोग इनका सुरक्षित सेक्स और सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज से बचने के लिए करते हैं। पर कुछ पुरुष और महिला ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है। ऐसे में प्रेग्नेंसी और किसी भी एसटीडी से बचने के लिए वे इसका इस्तेमाल मन मार कर करते हैं। पर कंडोम लगाकर सेक्स का मजा ऐसे लोगों को उतना नहीं आता, जो बिना इसके इस्तेमाल किए आता है। ऐसे में क्या कोई तीसरा विकल्प है, जिसका इस्तेमाल सेफ सेक्स के दौरान किया जा सकता है? तो जवाब है हां। जिन जोड़ों को कंडोम और गर्भनिरोधक गोली दोनों ही पसंद नहीं होते, वे सुरक्षित विकल्प के तौर पर पेसरी (pessary) का यूज कर सकते हैं। क्या है पेसरी वैसे कंडोम और पिल्स प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए आजमाए जाने वाले सबसे आम गर्भनिरोधक हैं, लेकिन जो भी ऐसी दवाओं का सेवन करना चाहते हैं, तो वो सबसे पहले किसी अच्छी गायनोकोलॉजिस्ट से मिलें। जिन लोगों को गर्भनिरोधक गोलियों और कंडोम से एलर्जी होता है, वो पेसरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेसरी का इस्तेमाल एक सुरक्षित विकल्प है। कैसे करें पेसरी का इस्तेमाल पेसरी को सेक्स से कम से कम पांच मिनट पहले वेजाइना में डालना चाहिए। वेजाइना में जाने के बाद पेसरी शरीर के तापमान और नैचुरल फ्लूड्स के चलते घुल जाती है, जिससे फोम का निर्माण होता है। यह फोम स्पर्म्स को रोकने का काम करता है। हालांकि, पेसरी का कोई साइड इफेक्ट बहुत अधिक देखने को नहीं मिलता है और यह शरीर से भी आसानी से बाहर निकल जाती है, पर पेसरी का इस्तेमाल शुरू करने से पहले अपनी गायनोकोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें लें। बिना डॉक्टर से पूछे किसी भी सेक्सुअल दवाओं आदि का सेवन और इस्तेमाल कभी भी नहीं करना चाहिए।