PUBG Mobile: पबजी मोबाइल एक बार फिर बना मौत का कारण, जानें पूरा मामला

अभी हाल ही में एक रिपोर्ट आई है कि पबजी मोबाइल दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ऐप बन गया है। एक बिजनेस की नजर से तो यह एक अच्छी खबर है लेकिन पबजी का दूसरा पहलू यह भी है इसके कारण लोगों की आदत खराब हो रही है और इसके पागलपन में लोग अपनी जान भी दे रहे हैं। नई खबर बिहार के भागलपुर जिले से है जहां एक 17 साल के लड़के ने पबजी खेलते-खेलते आत्महत्या कर ली है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

यह घटना बिहार के भागलपुर के दाउदबाट की है। रिपोर्ट के मुताबिक पीयूष नाम का एक लड़का शाम से ही अपने फोन पर पबजी खेल रहा था। रात के 10 बजे उसकी मां ने उसे खाना खाने के लिए बुलाया और पबजी खेलने से मना किया।

मां के मना करने पर पीयूष ने गुस्से में बोला- ‘जब मेरा मन करेगा, मैं खा लूंगा। मुझे टेंशन मत दो।’ इसके बाद रात के 11 बजे उसे पिता खाना लेकर छत पर उसके कमरे में गए तो देखा कि उनका बेटा फंदे से लटक रहा है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
पोस्टमार्टम के बाद एसएसपी आशीष भारती का कहना है कि पबजी खेलने के दौरान उसके ग्रुप के मेंबर्स लगातार मारे जा रहे थे जिससे वह काफी परेशान था और और इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। भारती ने अन्य लोगों से भी अपने बच्चों पर नजर रखने को कहा है। अगली स्लाइड में पढ़ें पीयूष का सुसाइट नोट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीयूष के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। उसने नोट में माता-पिता से अपने बच्चों पर किसी चीज के लिए दबाव ना बनाने की अपील भी की है। पीयूष ने नोट में लिखा है कि बच्चों पर दबाव बनाने से वे और खराब हो जाते हैं।