एसडीएम शहरी एवं जाखू मंदिर न्यास के चेयरमैन नीरज चांदला ने कहा कि शिमला आने वाला करीब हर टूरिस्ट जाखू मंदिर जरूर आता है। समर टूरिस्ट सीजन के चलते इन दिनों रोजाना करीब दस हजार लोग मंदिर पहुंच रहे हैं। मंगलवार और रविवार को स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ रहती है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि होटलों में ठहरने वाले सभी टूरिस्ट जाखू मंदिर के लिए टैक्सी की डिमांड जरूर करते हैं। टूरिस्ट एडवांस स्टडी, अनाडेल म्यूजियम, स्टेट म्यूजियम, संकट मोचन और तारादेवी मंदिर जाना भी पसंद कर रहे हैं।