शादी की खास तैयारी में दुल्हन के लहगें को खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें

इन दिनों हर जगह शादी की तैयारियां बड़े ही जोर शोर से की जा रही है। हर जगह के रंगबिरगें अंदाज में सजे हुए बाजार लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। जिसकी चकाचौंध को देख सभी लोग उस ओर आकर्षित भी हो रहे है। पर इन शादी की विशेष तैयारियों में दुल्हन के लिए खरीदे जाने वाले कपड़े काफी खास होते है। अपनी शादी को लेकर हर लड़की काफी उत्साहित होती है। क्या पहने, कैसा मेकअप करें इन सभी बातों को लेकर वो कई बार कंफ्यूज भी हो जाती है। खास कर शादी की सबसे अहम चीज शादी का लहंगा। जिसका चुनाव यदि सही ढंग से कर लिया जाए तो फिर क्या कहने तो आइए आज हम बताते है कि शादी की खास तैयारी में दुल्हन के लहगें को खरीदते समय किन बातों का रखें खास ध्यान। किस प्रकार चुने दुल्हन के लिए एक परफेक्ट लहंगा।
* दुल्हन के लहंगा खरीदते वक्त इस बात का ख्याल अवश्य रखें कि जो भी लहगें का चुनाव करें वो उनके रंग पर खरा उतरें। अपनी हाइट के साथ वेट के अनुसार ही लहगें का चयन करें। क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो लहंगा दिखने में खूबसूरत लग रहा हो वो पहनने में में भी उतना अच्छा लगें।

* लहंगा खरीदते समय अपनी हाइट, वेट और कलर को सूट करने वाला डिजाइन पसंद करें। जरूरी नहीं कि जो चीज आपको देखने में अच्छी लग रही है वो पहनने पर उतना ही खूबसूरत लगे।

purchasing bridal lehanga,fashion tips,marriage,latest fashion tips,fashion funda,fashion trends,fashion ,शादी का लहंगा खरीदते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान

* अगर आप हेल्दी हैं लेकिन आपकी हाइट अच्छी है तो फिटिंग वाला लहंगा आप पर खूब फबेगा। इससे आपका मोटापा दब जाएगा और आप थोड़ी पतली लगेंगी।

* यदि आपका रंग साफ सुंदर गोरा है तो इसमें आपको हरे रंग के लहंगे अच्छे लगेगें। लाइट सॉफ्ट ग्रीन या सॉफ्ट पेस्टल वाले रंगों में या फिर पिंक, पीच जैसे रंग आप पर बहुत अच्छे लगेंगे।

* अगर आपका रंग सावला है तो आप इन रंगों को चुन सकती हैं जैसे, गोल्डन, नेवी ब्लू, रॉयल ब्लू के अलावा रूबी रेड, ऑरेंज रस्ट आदि। पेस्टल कलर आपके ऊपर बिल्कुल भी नहीं अच्छे लगेंगे। इसलिए इसका चुनाव कतई ना करें।

purchasing bridal lehanga,fashion tips,marriage,latest fashion tips,fashion funda,fashion trends,fashion ,शादी का लहंगा खरीदते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान

* डस्की ब्यूटी पर ब्राइट कलर जैसे, मजेंटा, लाल, नारंगी आदि कलर बहुत अच्छे लगते हैं और अगर आप बांग्ला, साउथ इंडियन या फिर गुजराती हैं तो सफेद रंग चुनने में आपको परेशानी नहीं होगी।

* ध्यान रखें कि अगर लहंगा बहुत भारी वर्क वाला हो तो दुपट्टा हल्का लें। अगर दोनों भारी वर्क वाले होंगे तो आपकी ज्वैलरी का लुक अच्छा नहीं आएगा और आपका लुक बहुत भारी लगेगा। हालांकि लहंगा इतना भी भारी न खरीद लें कि आप उसे संभाल ही न पाएं।

* इस बात का खास ध्यान रखें कि जो भी लहगां आप खरीदे वो काफी वर्क वाला हो पर उसका दुपट्टा हल्का होना चाहिये। यदि दोनों का वर्क भारी होंगा तो आपकी पहनने वाली ज्वैलरी का लुक उभर कर नही आयेगा। इसलिए लहंगे का चयन इन्हीं सभी बातों को देखते हुए ही करें।

Back to top button