इन इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान्‍स के जरिए अपने नवजात बच्चों का भविष्य बनाएं उज्‍ज्‍वल, जानिए डिटेल

अक्सर पैरेंट्स को अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता करते हुए देखा जा सकता है, जो कि स्वाभाविक भी है। लेकिन, मार्केट में कुछ ऐसे बढ़िया इन्‍वेस्टमेंट प्लान्स उपलब्ध हैं जिसमें निवेश करके आपकी यह चिंता दूर हो सकती है। वहीं अगर नवजात बच्चों के पैरेंट्स की बात करें, तो उनके लिए मार्केट में चुनने को ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं। आइए, आज हम उनमें से कुछ ऐसे बढ़िया प्लान्स आपको बताते हैं जिससे आपको टैक्स की छूट भी मिलेगी।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

आप अपने नवजात बच्चे के नाम पर पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस योजना का फायदा यह है कि, जब आपके बच्चे की उच्च शिक्षा की उम्र होगी उस समय तक आपके पास काफी अच्छा पैसा जुड़ जाएगा। इस निवेश की अवधि 15 साल है, इतने समय में आप अपने बच्चे के लिए अच्छी-खासी भविष्य निधि जमा कर सकते हैं। इस योजना में आप हर साल 1.5 लाख रुपये तक का भी निवेश करते हैं तो भी आप आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं, ब्याज आय भी टैक्स फ्री ही है। इसमें ब्याज की दर 8 फीसदी है।

इक्विटी म्यूचुअल फंड

यदि आप जोखिम उठाने में सक्षम हैं और ज्यादा रिटर्न पाने की इच्‍छा रखते हैं तो आपके लिए इक्विटी म्युचुअल फंड भी एक अच्छा विकल्प है। मान लीजिए आपने पीपीएफ में 15 साल तक 5 हजार रुपये का निवेश किया तो यह रकम बढ़कर करीब 17,00,000 रुपये हो जाएगी। वहीं 15 साल तक इक्विटी म्यूचुअल फंडों में इतना निवेश करने पर यही राशि 27,48,000 रुपये हो जाएगी। आपको बता दें कि, इन दिनों इक्विटी म्यूचुअल फंड पर भी टैक्स लगाया जाता है। यहां पैसा लगाने से पहले आपको एक्सपर्ट से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए।

सुकन्या समृद्धि अकाउंट

यह योजना सिर्फ गर्ल चाइल्ड के लिए ही है। अच्छा रिटर्न पाने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। साल 2018-19 के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 8.1 फीसदी रखी गई है। ये ब्याज दरें बदलती रहती हैं। इस योजना में निवेश कर आप पीपीएफ की तरह ही धारा 80सी के तहत आयकर में कटौती का लाभ उठा सकते हैं। इससे प्राप्‍त ब्‍याज भी टैक्‍स फ्री होता है।

Back to top button