ईद का उल्लास पर अमन, तरक्की व एकता की मांगी दुआ

बुधवार को ईद का उल्लास हर किसी के चेहरे पर दिख रहा था। नौ बजते-बजते ईदगाह पर भीड़ हो गई। इसके बाद सभी ने नमाज पढ़कर एक-दूसरे को बधाई दी। मुल्क में अमन व तरक्की की दुआ मांगी। लोग एक-दूसरे के घर गए और सेंवई आदि का लुत्फ उठाया।

पटेलनगर स्थित ईदगाह में मौलाना मुजक्किर ने ईद की नमाज अदा कराई। रेलवे मस्जिद में कारी सज्जाद बकाई ने नमाज अदा कराई। शहर की 33 मस्जिदों व ईदगाहों पर ईद की नमाज अदा कराई गई। नमाज खत्म होते ही हर कोई एक-दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद देने लगा। ईदगाहों के बाहर मेले जैसा माहौल था। प्रशासन ने सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए थे। गुड्डुमल तिराहे पर डीएम नितिन बंसल व एसपी आरपी सिंह पुलिस टीम के साथ मौजूद थे। लोगों से गले मिलकर ईद की बधाई दी।

खरगूपुर : गोंडा नगर पंचायत के साथ ही ग्रामीण अंचलों में खुशगवार माहौल में ईद उल फितर परंपरागत तरीके से मनाया गया।

परसपुर : परसपुर ईदगाह के अलावा क्षेत्र के विशुनपुर कला, हरदिहा सपौर, बनवरिया, कुडियाव, कटैला, पसका, भौरीगंज, मरचौर, मोहना, बकवा आदि स्थानों पर नमाज पढ़कर लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दिया।

आर्यनगर : स्थानीय कस्बा सहित क्षेत्र के कौड़िया, मल्लापुर, बनगाई, रामापुर, दुबहाबाजार, बिरवा आदि स्थानों पर नमाज अदा कर दुआएं मांगी गईं।

हलधरमऊ : मैजापुर के हाता गांव में ईद मिलन समारोह हुआ। इसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री इमरान खान, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह, हलधरमऊ गांव में एमएलसी महफूज खान ने गले लगाकर ईद की बधाई दी।

तरबगंज : नमाज के बाद ईद मिलने वालों को सेंवई खिलाई गई। विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने भी क्षेत्रवासियों को ईद की बधाई दी। प्रधान कमलेश कुमार पांडेय ने गले मिलकर बधाई दी।

बभनजोत : खोड़ारे थाना क्षेत्र में ईदगाहों पर जगह-जगह ईद की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहे।

मसकनवा : ईद मिलन समारोह में शादाब खान, मोहम्मद इसरार खान, सलमान सिद्दीकी, सैफ अली खान, प्रदीप गुप्ता, अरुण त्रिपाठी, सुनील वर्मा, अवधेश सविता आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button