दिल्ली मेट्रो : महिलाओं की मुफ्त सवारी के चलते , बाजारों में होने लगी रौनक
दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में अगर महिलाओं को मुफ्त सवारी मिल गई तो बाजारों में रौनक आ जाएगी। हालांकि अभी दिल्ली सरकार का यह फैसला लागू नहीं हुआ है, लेकिन इसे लेकर व्यापारी वर्ग खासा उत्साहित है। दुकानदारों का मानना है कि महिलाओं के लिए मेट्रो सफर मुफ्त होने का उन्हें बड़ा फायदा मिलेगा। मेट्रो स्टेशनों के आसपास स्थित सभी बाजार गुलजार हो जाएंगे। ट्रेड विंग का मानना है कि दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर कराने की केजरीवाल सरकार की योजना से दिल्ली का व्यापारी वर्ग बहुत खुश है।
व्यापारी नेता एवं आप ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग और दूसरे कई कारणों से व्यापार में गिरावट देखी जा रही है। खासतौर पर, यूथ की देखा-देखी उनके परिजन भी ऑनलाइन शॉपिंग की ओर जाने लगे हैं। इससे परंपरागत दुकानदारों पर असर पड़ रहा है। जिसे ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करनी होती वे मॉल का रुख कर लेते हैं। चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, करोल बाग, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, कनॉट प्लेस, नेहरू प्लेस, खान मार्केट, कमला नगर, लक्ष्मी नगर, रोहिणी, साकेत, हौजखास, रोहिणी, पीतमपुरा, आईएनए और दूसरे कई बाजार हमेशा से ही महिलाओं के आकर्षण का केंद्र रहे हैं। इनमें से अधिकांश बाजार मेट्रो सेसीधे जुड़े हुए हैं।
अब ऐसे में महिलाओं को यदि मेट्रो और डीटीसी में मुफ्त यात्रा करने को मिल रही है तो वे बाजार का रुख भी करेंगी, इसमें कोई शक नहीं है। नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) की टिकट पर चुनाव लड़ चुके बृजेश गोयल बताते हैं कि दिल्ली सरकार की इस योजना ने स्थानीय कारोबारियों में एक नई उम्मीद जगा दी है। पार्किंग की समस्या के कारण आम महिलाएं इन बाजारों में आने से कतराती थीं। मेट्रो का सफर भी काफी महंगा पड़ता था। अगर मेट्रो का सफर मुफ्त हो गया तो ज्यादा से ज्यादा महिलाएं खरीदारी के लिए इन थोक बाजारों का रूख करेंगी। हमारे यहां पर थोक खरीदारी के फैसलों में 75 फीसदी भूमिका महिलाओं की होती है।
मुफ्त मेट्रो सफर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि खरीदारी का दायरा बढ़ जाएगा और दूर-दूर से महिलाएं खरीदारी के आ-जा सकेंगी। बृजेश गोयल ने बताया कि आप ट्रेड विंग की ओर से महिला कारोबारियों और महिला कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए जल्द ही एक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उनसे मुफ्त सवारी योजना के बाबत फीडबैक भी लिया जाएगा।