अजीम प्रेमजी विप्रो के कार्यकारी चेयरमैन पद से 30 जुलाई को होंगे रिटायर, बेटे ऋषद अब संभालेंगे कंपनी की कमान
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज अजीम प्रेमजी विप्रो के कार्यकारी चेयरमैन पद से 30 जुलाई को रिटायर होंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि रिटायर होने के बाद भी अजीम प्रेमजी बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक और संस्थापक चेयरमैन के रूप में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। उनके बेटे ऋषद प्रेमजी, जो अभी कंपनी में चीफ स्ट्रेट्जी ऑफिसर और बोर्ड मेंबर हैं, कार्यकारी चेयरमैन का पदभार संभालेंगे।
विप्रो ने अपने बयान में शीर्ष प्रबंधन में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि अजीम प्रेमजी, भारतीय प्रौद्योगिकी उद्योग के अग्रदूतों में से एक और विप्रो लिमिटेड के संस्थापक, कार्यकारी चेयरमैन के पद से 30 जुलाई, 2019 को रिटायर होंगे। उन्होंने 53 सालों तक कंपनी की बागडोर संभाली है। हालांकि, वह बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक और संस्थापक चेयरमैन के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।
पुलवामा में 4 जैश आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किए ढेर, 2 SPO का भी सफाया
कंपनी बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि मुख्य कार्यकारी और कार्यकारी निदेशक अबिदाली जेड नीमचवाला को फिर से सीईओ और प्रबंध निदेशक नामित किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि प्रबंधन में यह बदलाव 31 जुलाई, 2019 से प्रभावी होंगे और यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर होगा।